![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
साल 2020 में कोरोना महामारी ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था. जिससे करोड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं, अब एक बार फिर से धीरे-धीरे पूरी दुनिया में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. कोरोना के एक बार फिर से विस्फोट होने के आसारा हैं. इसी शुरूआत बॉलीवुड स्टार्स से हो गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ किरण खेर (Kirron Kher) का कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के जरीए दी है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/03/image-2023-03-21T112753.828.jpg)
बता दें कि किरण खेर ने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि “मैंने कोविड के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है. इसलिए जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, कृपया अपनी जांच करवाएं.” साल 2021 में किरण खेर (Kirron Kher) को मल्टीपल मायलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) का पता चला था. इस खबर का खुलासा उनके पति और एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर किया. स्क्रीन से एक साल दूर रहने के बाद, जब उन्होंने बीमारी का इलाज कराया, तो पिछले साल उन्होंने रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में एक जज के रूप में वापसी किया था. Read More – कम ही लोगों को नसीब होता है इन फलों का स्वाद, मार्केट में नहीं गली-मोहल्लों में बिकते हैं ये Fruit …
किरण खेर की फिल्में
कई लोगों की पसंद की जाने वाली किरण खेर (Kirron Kher) ने कई बॉलीवुड फिल्मों में यादगार परफॉर्मेंस दी हैं. किरण ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में एक मां की भूमिका निभाई है. उन्होंने ‘देवदास’, ‘रंग दे बसंती’, ‘हम तुम, दोस्ताना’, ‘मैं हूं ना’ और जैसी फिल्मों में अपने रोल्स के लिए लोकप्रियता हासिल किया है. Read More – 45वां जन्मदिन मना रही हैं Rani Mukherjee : पैदा होते ही एक दूसरे बच्चे से ‘एक्सचेंज’ हो गई थीं रानी, ढूंढने के लिए मां को करनी पड़ी थी मशक्कत …
अनुपम खेर से शादी
किरण खेर (Kirron Kher) ने साल 1985 में एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ शादी की थी. उनकी पहले गौतम बेरी से शादी हुई थी और 1981 में उनका एक बेटा सिकंदर खेर था. किरण भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक