रायपुर. रायपुर नगर निगम का बजट आज पेश होगा. रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक के बाद महापौर एजाज ढेबर अभिभाषण करेंगे. बजट पेश करने से पहले महापौर ढेबर काली माता के दरबार पहुंचकर आशीर्वाद लिये. वहीं महापौर ने लल्लूराम.कॉम से बात करते हुए बताया कि नगरवासियों पर कोई अतिरिक्त कर नहीं लगेगा. बजट शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर केंद्रित रहेगा.

आज रायपुर निगम का बजट पेश होने जा रहा है. बजट पेश करने से पहले महापौर कालीमाता मंदिर दर्शन करने पहुंचे. मंदिर जाकर पूजा अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया. महापौर ढेबर निगम कार्यालय पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में बजट पेश होगा.

रायपुर नगर निगम में सदन की कार्यवाही चल रही. चुनावी वर्ष को ध्यान में रखकर इस बार निगम का बजट बनाया गया है. महापौर ने कहा, रायपुर नगर निगम का बजट विश्वास का बजट होगा. बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक के हितों को ध्यान में रखा गया है. रोजगार के अवसर, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष फोकस है. मेडिकल सुविधाओं व महिलाओं पर भी फोकस किया गया है. डॉग सेंटर और ग्रीन बॉन्ड पर विशेष कार्य किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक