दिनेश शर्मा, सागर/इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में 2 की मौत (2 death in road accident) हो गई, जबकि 16 लोग घायल हुए है। सागर जिले (Sagar) में लाडली बहना योजना का डॉक्यूमेंट बनाने गए 2 ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो गए। बाइक से शाम को लौटते समय अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर खंडवा जिले (Khandwa) में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई। इस हादसे में 16 लोग घायल हुए, जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत
सागर के देवरी थाना के ग्राम मानेगांव से लाडली बहना योजना का फार्म जमा करने आये 2 ग्रामीणों को घर लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर अज्ञात तेज रप्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देकर चालक तेज गति से ट्रक चलाते हुए फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतको की बाइक को ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर अपने साथ लगभग 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
घटना NH 44 बीना चौराहे की है। जानकारी के अनुसार देवरी नगर के नये बाईपास फोरलेन सड़क पर सोमवार रात्रि लगभग 8 बजे सागर से नरसिंहपुर की ओर जा रहे बाइक सवार ग्रामीणों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीण देवरी से मानेगांव की ओर जाने के लिए फोरलेन पार कर रहे थे। मृतकों की शिनाख्त गजेंद्र उर्फ ठलु दांगी और कमलेश अहिरवार के रूप में की गई है। दोनों मानेगांव निवासी है।
बताया गया कि दोनों लाडली बहना योजना के फॉर्म जमा करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज लेने देवरी गए हुए थे। घटना के समय अपने गांव मानेगांव वापस जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद तेज रप्तार ट्रक मृतकों की बाइक को लगभग 500 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया और बाद में वह छिटककर दूर जा गिरी। जिसके बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया। मामले में सूचना के बाद पुलिस ने शवों का पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है।
श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी
खंडवा में भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा स्नान और भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए ओंकारेश्वर जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन सनावद के पास पलट गया। इस घटना में करीब 16 लोग घायल हो गए। आगर मालवा जिले के ग्रामीण लोडिंग पिकअप वाहन में सलकनपुर देवी धाम से ओंकारेश्वर जा रहे थे। टायर फटने से संतुलन बिगड़ने पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होना बताया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए सनावद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल है, जिन्हे इंदौर रेफर किया गया है।
हादसा खंडवा जिले में पुनासा-सनावद मार्ग पर थाना धनगांव के क्षेत्रांतर्गत ग्राम करौली के पास होना बताया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सनावद में भूतड़ी अमावस्या पर सुरक्षा इंतजाम में तैनात सभी एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस से सभी घायलों को सनावद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिकअप में 30 से अधिक लोग सवार थे। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक