Rajasthan News: अलवर जिले के सबसे चर्चित शिवाजी पार्क हत्याकांड मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। कोर्ट ने हत्याकांड में शामिल आरोपी संतोष उर्फ संध्या और उसके प्रेमी हनुमान को उम्रकैद की सजा सुनाई।
बता दें कि साल 2017 में आरोपी संतोष उर्फ संध्या ने अपने से 10 साल छोटे प्रेमी हनुमान के साथ मिलकर पति, 3 बेटों और भतीजे की हत्या कर दी थी। दरअसल प्यार में रोड़ा बन रहे महिला के पति और बड़े बेटे को ही मारने का प्लान बनाया गया था।
मगर बाद में आरोपी संतोष के सामने ही उसके ब्वॉयफ्रेंड हनुमान ने परिवार के 5 लोगों को जानवरों को काटने वाले छुरे से गला काटकर मारडाला। इतना ही नहीं परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद भी आरोपी संतोष रातभर लाशों के पास बैठी रही।
इस मामले में पुलिस ने महिला, उसके प्रेमी समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया था। 6 साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी को दोषी माना। जिसके बाद आज मंगलवार को कोर्ट ने सजा का ऐलान। दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास और 50 हजार रुपए के आर्थिक दंड का फैसला सुनाया गया।
बता दें कि कठूमर के गारू गांव की संतोष शर्मा उर्फ संध्या की शादी करीब 15 साल पहले अलवर के शिवाजी पार्क में रहने वाले बनवारी लाल शर्मा से हुई थी। शादी से दोनों के 3 बच्चे थे। पति की आय कम होने के चलते संतोष ताइक्वांडो की कोचिंग लेकर ट्रेनर बन गई थी।
साल 2014 में बच्चों को ताइक्वांडो की ट्रेनिंग के दौरान उदयपुर में वह हनुमान के संपर्क में आई। धीरे-धीरे दोनों की बीच नजदीकियां बढ़ी बाद में दोनों चोरी छिपे मिलने लगे। इसी दौरान दोनों के अफेयर की जानकारी संतोष के पति बनवारी और बेटे मोहित पता चली। बाद में पति और बेटे ने संतोष के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद ही दोनों ने मिलकर पति और बेटे मोहित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके बाद 2 अक्टूबर 2017 में महिला ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
एक साथ 5 लोगों की हत्या से जिले में सनसनी फैल गई। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। संतोष ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पूरे परिवार पर ही हत्या का आरोप लगा दिया।
बाद में पुलिस ने कॉल डिटेल्स की मदद से इस हत्या की गुत्थी को सुलझाया। पुलिस की जांच में संतोष की कॉले डिटेल्स से हनुमान और फिर दीपक और कपिल के साथ इस हत्या के तार जुड़ते चले गए। जांच के बाद पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया और सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बिलासपुर सेंट्रल जेल बनेगी देश की पहली ईको-फ्रेंडली जेल: कैदियों को दिया जा रहा रिसाइक्लिंग का प्रशिक्षण
- ‘ये अजीब अनपढ़ों वाली बात करते हैं’, महाविकास अघाड़ी की हार पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?
- इंतहा हो गई इंतजार की… वंदे भारत ट्रेन हुई इतनी लेट कि पटरी पर बैठ गए यात्री, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट
- ‘साहब तो घूसखोर निकले’: लोकायुक्त ने ASI को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, होमगार्ड सैनिक से इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक कल, कई जिलों में सामान्य से दो डिग्री तक नीचे पहुंचा तापमान, चलती ट्रेन में युवक ने लगाई फांसी, रामलला दर्शन के लिए 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना, राजधानी में निकलेगी संविधान दिवस पदयात्रा का…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें