रायपुर- राज्य लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा पूर्व निर्धारित 22 जून से ही शुरु होगी.इस बात की जानकारी पीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरुण कुमार मिश्रा ने दी.उन्होनें बताया कि पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों के खिलाफ दो अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी,जिसके बाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया था कि नतीजों की जांच के लिये आयोग एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन करे और यदि नतीजों में किसी प्रकार की त्रुटि हो,तो इसका त्वरित समाधान करे.हाईकोर्ट के आदेश के बाद तीन सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी का गठन कर सभी आपत्तियों की जांच की और पाया कि नतीजे में किसी प्रकार की गड़बडी नहीं हुई है.इसलिये अब पीएससी द्वारा पूर्व में घोषित प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे ही मान्य होंगे और इनमें सफल प्रतियोगियों को ही मुख्य परीक्षा में शामिल किया जायेगा.

परीक्षा नियंत्रक ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि पीएससी द्वारा जारी किये गये मॉडल आंसर में 13 उत्तरों में गलती की शिकायत की थी,जिसके बाद इन सभी प्रश्नों को विलोपित कर बचे हुए प्रश्न और उसमें प्राप्त उत्तरों के आधार पर प्रारंभिक परीक्षा की मेरिट सूची तैयार की गई थी.इस व्यवस्था के विरोध में दो छात्रों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी,जिसके बाद हाईकोर्ट ने इनकी आपत्तियों की जांच के आदेश दिये थे.