दिल्ली में वाहनों की संख्या में भारी कमी आई है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021-22 में राजधानी में पंजीकृत वाहनों की संख्या घटकर अब 79.17 लाख हो गई है. साल 2020-21 में यह संख्या 1 करोड़ 22 लाख 53 हजार 350 थी. आपको बता दें कि दिल्ली के परिवहन विभाग ने पिछले कुछ महीनों में तकरीबन 50 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए हैं. रजिस्ट्रेशन रद्द किए वाहनों में 10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन शामिल हैं.
राजधानी में कुल 122.53 लाख हैं मोटर चालित वाहन
आदेश के अनुसार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में वाहनों की वार्षिक वृद्धि 2005-06 में 8.13 प्रतिशत थी, जो 2020-21 में गिरकर 3.03 प्रतिशत हो गई. हालांकि, इसी अवधि में प्रति हजार आबादी पर वाहनों की संख्या 317 से बढ़कर 655 हो गई. राजधानी में कुल मोटर चालित वाहन 122.53 लाख हैं. कार और जीप की संख्या कुल पंजीकृत मोटर चालित वाहनों का लगभग 28 प्रतिशत है, जबकि दोपहिया वाहन कुल पंजीकृत वाहनों के लगभग 67 प्रतिशत हैं.
ये है सबसे बड़ी वजह
वर्ष 2021 में दिल्ली में पंजीकृत वाहनों की संख्या में तेजी से गिरावट आई और मात्र 79 लाख 17 हजार 898 वाहन बचे. इस तरह 43 लाख 35 हजार 452 वाहन कम हो गए. वाहनों की संख्या में यह कमी 35.4 फीसद है. दिल्ली सरकार ने सोमवार को जो आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया है ये बात उसकी रिपोर्ट में कही गई है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार 17 साल में यह पहला अवसर है जब दिल्ली में पंजीकृत वाहनों की संख्या में कमी देखी गई. इसका एक बड़ा कारण तो यह है कि दिल्ली सरकार ने 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों के परिचालन पर और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है.
- ‘मैंने आजतक ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा, जो…’, BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने को लेकर सीएम नीतीश पर बुरी तरह भड़के तेजस्वी यादव
- तहसीलदार ने घर में घुसकर परिवार को धमकाया: महिला को कहे अपशब्द, जमकर किया हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला
- पुलिस विभाग का जागरूकता अभियान : पुलिसकर्मियों के साथ बच्चों ने किया स्केटिंग का प्रदर्शन, साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश
- ‘मनमोहन सिंह का निधन मेरा व्यक्तिगत क्षति,’ सोनिया गांधी बोलीं- हमने ऐसे नेता को खोया है, जो विनम्रता के प्रतीक थे
- ‘BJP धर्म के नाम पर सिर्फ…’, डिंपल यादव का करारा हमला, जानिए सपा सांसद ने क्यों कही ये बात?
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक