अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (Bhopal Police Commissioner Harinarayan Chari Mishra) ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले वो इंदौर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. कुछ दिन पहले ही भोपाल और इंदौर पुलिस कमिश्नर की अदला बदली हुई है. आज शुभ दिन देखकर नए कमिश्नर ने कमान संभाली है. नए पुलिस कमिश्नर ड्रग्स और मादक पदार्थों पर लगाम लगाएंगे. मादक पदार्थों की डिमांड और सप्लाई चेन पर प्रहार करने की टेक्नीक बनाएंगे.

भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (Bhopal Police Commissioner Harinarayan Chari Mishra) ने पदभार ग्रहण करने के बाद लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत की. राजधानी में अपराधों को कंट्रोल में करने को लेकर उन्होंने कहा कि सभी अपराधों के खिलाफ प्रवृति अलग होती है. महिला अपराधों के प्रति, बच्चों के प्रति, बुजुर्ग प्रति लगातार पुलिस संवेदनशील रहेगी. कई अपराध तकनीक के कारण हो रहे हैं. जिनका कलेवर बदल रहा है.

MP TRANSFER BREAKING: मध्यप्रदेश में 12 IPS अफसरों के तबादले, महू कांड के बाद भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर की अदला-बदली, देखें पूरी लिस्ट

नशे को खत्म करने की होगी कोशिश

मादक पदार्थों पर कार्रवाई को लेकर हरिनारायण मिश्र ने कहा कि ये दो तरह के होते हैं. एक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम और दूसरा सप्लाई चेन को हम पूरी तरह काटेंगे. डिमांड चेन को भी पूरी तरीक़े से खत्म करने का काम करेगी. हाल ही में News24mp-cg और लल्लूराम डॉट कॉम के ऑपरेशन पुड़िया का असर हुआ है. कमिश्नर ने कहा कि आने वाले समय में पूरा ड्रग्स कनेक्शन को तोड़ने की कोशिश करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus