रायपुर। बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की हत्या कांग्रेस ने कराई थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ दीनदयाल की ही नहीं बल्कि श्यामा प्रसाद की भी हत्या कराई थी. उपासने ने भूपेश के उस बयान का जबाव दिया है जिसमें भूपेश ने बीजेपी को कहा था कि अगर दम है तो बीजेपी दीन दयाल के हत्यारे का नाम बताए.

उपासने ने कहा ये शर्म की बात है कि हत्यारी सरकार के पूर्व मंत्री भूपेश बघेल आज बीजेपी से पूछ रहे हैं कि दीनदयाल की हत्या किसने की. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को शर्म आनी चाहिए और ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए.

उपासने का जवाब देखिए

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yjI6Vjp7Agw[/embedyt]

गौरतलब है कि जनसंघ के सबसे बड़े नेताओं में शुमार दीनदयाल उपाध्याय 1 फरवरी को 1968 की रात में रेल यात्रा के दौरान मुगलसराय के समीप वे मृत पाए गए. उनका पार्थिव शरीर मुगलसराय स्टेशन के वार्ड में पड़ा पाया गया. हांलाकि उनकी मौत आज तक एक रहस्य ही बनी हुई है. कुछ का मानना है की उनकी हत्या कर दी गई. कुछ का कहना है की ये एक प्राकृतिक मौत थी.

 

देखिए भूपेश बघेल ने क्या कहा था-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=O_32M2Ht_p8[/embedyt]