हेमंत शर्मा,रायपुर. कटोरा तालाब में नगर निगम ने अवैध कब्जा करने वालों होटलों और दुकानों पर कार्रवाई की है. करीब 30 से 35 दुकानों पर बुलडोजर चलवा कर अवैध कब्जे को नाली से उखाड़ फेंका है. नेताजी होटल की लाइन वाली दुकान पर ये कार्रवाई की गई है. व्यापारी सड़क के सामने नाली पर अवैध तरीके से दुकान आगे बढ़ाकर व्यापार चला रहे थे. निगम शहर के सभी जोन पर तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रही है. वहीं व्यापारी संघ ने इस कार्रवाई को भेदभावपूर्ण बताया है.

जोन कमिश्नर ने बताया कि दुकानदार जो नाली के ऊपर बनाए गए पाटे को तोड़ दिया गया है. इसके वजह से नालिया जाम हो जा रही थी. सड़क से 10 से 15 फीट जगह खाली कराया गया है. इनके वजह से सड़क पर ट्रैफिक की समस्या होती थी. इस कारण से यह कार्रवाई की गई है.

वहीं कटोरा तालाब व्यापारी संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस कार्रवाई को भेदभाव पूर्ण बताया है. साथ ही उनका ये भी कहना है कि निगम को कार्रवाई से पहले नोटिस देना चाहिए था. बिना नोटिस दिए ही यह कार्रवाई की है. संघ ने ये कहा कि दुकानदारों को इस कार्रवाई से पहले समय भी देना चाहिए था. लेकिन निगम ने ऐसा नहीं किया है.

बता दें कि इससे पहले भी नगर निगम अवैध तरीके से चला रहे दुकानों पर कार्रवाई कर चुकी है.