Rajasthan News: अवैध खनन पर आज राजस्थान पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि बीकानेर जिले के खाजूवाला में भारत पाक के सीमा के पास चल रहे अवैध जिप्सम के खनन पर पुलिस व प्रशासन ने सयुक्त कार्रवाई की है। इस दौरान मौके से बड़ी संख्या में ट्रक व मशीनें जब्त की गई हैं।
बता दें कि काफी समय से बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध जिप्सम खनन की शिकायत आ रही थी। इसके बाद पुलिस व प्रशासन ने मिलकर देर रात कार्रवाई की। बता दें पुलिस ने वन विभाग की भूमि से अवैध रूप से जिप्सम का खनन कर रहे एलएनटी मशीन, तीन जिप्सम से भरे ट्रक व 16 खाली ट्रकों को जब्त किया है।
अचानक पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बीकानेर में उपखंड अधिकारी श्योराम ने जानकारी दी कि क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से जिप्सम खनन करने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। खाजूवाला उपखंड अधिकारी श्योराम, छतरगढ़ उपखंड अधिकारी, खाजूवाला सीओ विनोद कुमार, तहसीलदार, खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत, छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादु, वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलाल मीणा, सुरेंद्र कुमार मीणा सहित कर्मचारियों ने मिलकर इस संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान तीन ट्रकों में भरे अवैध जिप्सम को ट्रक समेत जब्त किया.वहीं LNT मशीन व 16 खाली ट्रकों को जब्त किया गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ