मुंबई- संपर्क फाॅर समर्थन अभियान के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बाॅलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के घर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी थे. इस मुलाकात के दौरान माधुरी दीक्षित के पति डाॅ. नेने भी मौजूद रहे. अमित शाह ने मोदी सरकार के चार साल के कार्य़काल की उपलब्धियां साझा की.

बीजेपी ने मिशन 2019 को टारगेट करते हुए संपर्क फाॅर समर्थन अभियान का आगाज किया है. इस अभियान की कमान खुद अमित शाह ने अपने हाथों ले रखी है. पिछले दिनों शाह ने दिल्ली से पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीरसिंह सुहाग से मुलाकात करने के साथ ही इस अभियान की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने कपिल देव समेत कई हस्तियों से मुलाकात कर मोदी सरकार के कामकाज का ब्यौरा दिया था. मुंबई दौरे के दौरान शाह बिजनेसमैन रतन टाटा और जानी मानी गायिका लता मंगेशकर से भी मिलेंगे.
संपर्क फाॅर समर्थन अभियान के तहत अमित शाह 50 नामचीन हस्तियों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, पार्टी के 4000 वरिष्ठ कार्य़कर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए एक लाख से अधिक नामचीन लोगों से मुलाकात करेंगे.