स्पोर्ट्स डेस्क. अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को क्रीज पर चित कर देने वाले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के एक बयान ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. अख्तर संन्यास के बाद अपने तीखे बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब उन्होंने ने जो भविष्यवाणी की है उससे पूरा क्रिकेट जगह हैरान है. उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपने करियर के अंत तक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) से भी ज्यादा शतक लगाएंगे.
शोएब ने कहा कि, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के भगवान हैं, लेकिन बाबर अपने टी20 स्ट्राइक रेट पर काम कर रहा है और वह अपने करियर के अंत तक उनसे भी ज्यादा शतक लगाएंगे. हालांकि, शोएब भी जानते हैं कि तेंदुलकर और कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करना या फिर उसे तोड़ना बाबर के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा.
बता दें कि तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक 100 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज है. उन्होंने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 रन और टेस्ट में 15,921 रन बनाए. वहीं, कोहली ने अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर में 75 शतक लगाए हैं. वह वनडे में 12,844 रन और टेस्ट में 8416 रन बना चुके हैं.
शोएब ने कहा कि, बाबर के पास अगले 10 वर्षों में कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करने का दमखम है. उन्होंने कहा कि बाबर खुद को धीरे-धीरे क्रिकेट के सभी प्रारूप में बेहतर बना रहे हैं. अगर बाबर कोहली जितना लंबा खेल जाते हैं तो वह भी इतने ही शतक बना लेंगे. पाकिस्तान के लिए बाबर महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और अगर दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अगले 10 वर्ष अच्छा खेलता है तो वह कोहली के रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. इससे पहले शोएब कहा था कि कोहली जल्द ही तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे और 110 शतक बनाएंगे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले शीर्ष बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर (भारत) : 100
- विराट कोहली (भारत) : 75
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) : 71
- कुमार संगकारा (श्रीलंका) : 63
- जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) : 62
- हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) : 55
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक