जयपुर। राजस्थान में चुनावी साल को देखते हुए भाजपा ने राजस्थान प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी लोकसभा सांसद सी.पी. जोशी को दी गई है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से ठीक 8 माहीने पहले राजस्थान संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए डॉ. सतीश पूनिया की जगह चित्तौड़गढ से सांसद सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। बता दें कि पूनिया अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। उन्हें पार्टी ने एक्सटेंशन भी दे दिया गया था।

सांसद सी.पी. जोशी ने एबीवीपी से राजनीतिकसफर की शुरुआत की थी और वे संघ के नजदीकी माने जाते हैं। ऐसे में अब कयासों का दौर तेज हो गया है कि पूनिया को राष्ट्रीय संगठन में जगह दी जा सकती है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें