जयपुर। राहुल गांधी पर आए फैसले पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी राहुल गांधी हैं सावरकर नहीं। उन्होंने आगे कहा सावरकर ने अंग्रेजों से लिखित में माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी गलत नहीं बोलते और कभी भी माफी नहीं मांगते।
बता दें कि मोदी सरनेम मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है। इसी के साथ कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड भी कर दिया है, ताकि वह ऊपरी अदालत में इसके खिलाफ अर्जी दे सके। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि सारे चोरों के नाम मोदी कैसे?
मानहानि केस में सूरत की कोर्ट के फैसले पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यह बयान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी और उनकी विचारधारा के साथ खड़े हैं।
देश में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। लोगों को डराने का काम किया जा रहा है। सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है और जो लोग सरकार के खिलाफ होते हैं उनके खिलाफ इन एजेंसियों का इस्तेमाल किया जाता है।
डोटासरा ने आगे कहा कि राहुल गांधी उस पार्टी और विचारधारा के व्यक्ति हैं जिन्होंने देश को आजाद कराया। महात्मा गांधी की अगुवाई में पूरे देश को आजाद श्राद्ध में गांधी परिवार की बड़ी भूमिका रही राहुल गांधी की दादी और उनके पिता इस देश की एकता और अखंडता के लिए शहीद हो गए थे।
Pegasus मामले पर भी राहुल गांधी पर कई आरोप लगाए गए थे। जेपीसी का गठन नहीं किया जा रहा है। राहुल गांधी को दबाने की बहुत कोशिश हुई लेकिन उनके खिलाफ कभी कोई एक सबूत भी पेश नहीं किए गए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ