जयपुर। भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही अपने फैसले से चौकाते आई है। आज भाजपा ने राजस्थान प्रदेश संगठन की बागडोर डॉ सतीश पूनिया से छीनकर सांसद सीपी जोशी को इसका जिम्मा दे दिया है।
बता दें कि भाजपा ने यह चौकाने वाला फैसला तब लिया है जब प्रदेश में चुनाव को महज 8 माह ही शेष हैं। प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद सतीश पूनिया की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
प्रदेश संगठन के शीर्ष पद से हटाए जाने के बाद सतीष पूनिया ने ट्वीट करते हुए नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जी को हार्दिक बधाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी जी का हार्दिक अभिनंदन। हम सब कृतसंकल्प हैं कि मिलकर 2023 में राजस्थान को कांग्रेस मुक्त बनाकर भाजपा की बहुमत की सरकार बनाएंगे।
इसके बाद पूनिया ने ट्वीट कर लिखा कि मैं पार्टी का आभारी हूं कि मेरे जैसे साधारण किसान के घर में जन्मे कार्यकर्ता को तीन वर्षों तक ज़िम्मेदारी देकर सम्मान दिया। इन तीन वर्षों में संगठनात्मक रचना और आंदोलन के द्वारा पार्टी को पूरी ताकत से धरातल पर सक्रिय करने में योगदान दे पाया। एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के निर्देशानुसार जीवन पर्यन्त काम करता रहूंगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ