एनके भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बीजेपी सरकार ने ‘लाड़ली बहना योजना’ (Ladli Bahna Yojana) की शुरुआत की है, लेकिन इस योजना को कुछ लोगों ने कमाई का जरिया बना लिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की सख्ती के बाद भी ई-केवाईसी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।
दरअसल, भिंड जिले के किशन गढ़िया केवाईसी सेंटर का एक VIDEO वायरल हो रहा है। जिसमें केंद्र पर महिलाओं से ई-केवाईसी के नाम पर 50-50 रुपए लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो में रुपये लेता दिख रहा शख्स गांव का पंच है। जबकि सीएम ने योजना में पात्र महिलाओं के रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी निशुल्क कराए जाने के निर्देश दिए थे। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वहीं इस मामले को लेकर मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार एक केवाईसी पर 15 रुपए अपनी तरफ से भुगतान कर रही है। अगर इस तरह की शिकायतें आ रही है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।
फर्जी RTO अधिकारी बनकर कर रहे थे वसूली, 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 फरार
बता दें कि चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने सरकार एक हजार रुपए देगी। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन कई जगहों पर ई-केवाईसी के नाम पर वसूली की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक