आज का पंचाग दिनांक 24.03.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास शुक्ल पक्ष तृतीय तिथि दोपहर में 04 बजकर 49 मिनट तक दिन शुक्रवार अश्विनी नक्षत्र दोपहर में 01 बजकर 21 मिनट तक आज चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 10 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – घर में रहने के योग. पारिवारिक वातावरण का रिलेक्स. मित्रों से सहयोग. दिन प्रसन्नतापूर्वक बीतने से मन प्रसन्न. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

वृषभ राशि – नये विषय में महारता हासिल करने में सफलता. रूटिन डिस्टर्ब रहेगा. वाणी का असंयम हानिकारक. स्वास्थ्यगत कष्ट. शनि के उपाय – ऊं शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. अपने छोटों को सहयोग करें. काली चीजों का दान करें.

मिथुन राशि – कार्य का तनाव की संभावना. भाईयों से सहयोग. अनिद्रा से आखों में कष्ट संभव. सूर्य के उपाय करें – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

कर्क राशि – नये काम या वित्तीय इंवेस्टमेंट में बाधा. नये व्यवसायिक में बाधा एवं हानि. विवाद होने से कष्ट. शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माता चंदघंटा की पूजा एवं मंत्र करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

सिंह राशि – निजी कार्य पूर्ण होंगे. परिवार के साथ समय बितायेंगे. पारिवारिक असंतोष. व्यसन से स्वास्थ्य हानि. चंद्रमा के उपाय करें. ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. स्वेत वस्त्र धारण करें.

कन्या राशि – वैवाहिक कार्य में विलंब. योजना तथा रणनीति पर कार्य नीति तैयार करेंगे. आर्थिक अव्यवस्था. बृहस्पतिजन्य के उपाय आजमायें – गायत्री मंत्र का एक माला जाप करें. विष्णुजी की पूजा करें.

तुला राशि – बड़ो के सहयोग के बाद पारिवारिक कार्य में सफलता. भविष्य की कार्ययोजना बनायेंगे. गलत वचन एवं वार्ता से मानसिक अशांति. चोट की संभावना. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

वृश्चिक राशि – रूका धन आने में विलंब. मातृपक्ष के सदस्यों से मेल-मुलाकात संभव. क्रोध पर संयम बनायें रखें. मंगल के निम्न उपाय करें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

धनु राशि – विवाद या व्यसन के कारण शारीरिक कष्ट. आर्थिक हानि संभव. व्यर्थ विवाद संभव. राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

मकर राशि – आज रिलेक्स रहकर घरेलू व्यवस्था बनायेंगे. पारिवारिक सुखों में वृद्धि. पारिवारिक उत्सव में अड़चन. शनि के उपाय आजमायें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

कुंभ राशि – नये कार्य के विस्तार की योजना में विलंब. आर्थिक निवेश में बाधा. आहार का असंयम कष्टकारी. विवादों से बचें. सूर्य की प्रियता के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

मीन राशि – संतान की प्रगति तथा सफलता के समाचार में विलंब से मानसिक अशांति. यात्रा के दौरान कष्ट. परेशान एवं तनाव संभव. हानि से बचें. चंद्रमा के निम्न उपाय करें. श्री मंत्र का पाठ करें. देवी पूजा करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.