जयपुर। राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर राज्य सरकार अब 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी। बता दें सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में बजट सत्र के दौरान इसकी घोषणा भी की थी।
बता दें इस घोषणा को अमल में लाए जाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने डॉक्टर सविता बेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह योजना की राशि को 5 लाख रुपए तक बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पहले इंटरकास्ट मैरिज पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 5 लाख रुपए थी।
बता दें कि यह नियम आज से ही लागू होंगे। जिसके तहत इंटरकास्ट मैरिज करने वाले जोड़ों को 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस राशि में से 5 लाख रुपए 8 साल के लिए फिक्स्ड डिपोजिट कराए जाएंगे। शेष 5 लाख रुपए दूल्हा-दुल्हन के जॉइंट बैंक अकाउंट में जमा होंगे।
बता दें कि इस योजना के तहत 75% राशि राज्य सरकार और 25% राशी केन्द्र सरकार वहन करती है। पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने 33 करोड़ 55 लाख रुपए और मौजूदा वर्ष में 4 करोड़ 50 लाख से ज्यादा राशि डॉक्टर सविता बेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह योजना के तहत जारी की जा चुकी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ