नई दिल्ली. विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के नामित उम्मीदवार अजय बंगा दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. उनकी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य नेताओं से मुलाकात होनी थी. इस बीच नई दिल्ली में नियमित जांच के दौरान वो कोविड संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.
अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा, “नियमित जांच के दौरान अजय बंगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं है. स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वह क्वारंटीन में हैं.”
भारत में बीते दो हफ्ते के दौरान इंफ्लूएंजा और कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,134 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गई है.
नियमित परीक्षण के दौरान अजय बंगा कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन वह एसिंप्टोमेटिक हैं यानी उनमें अभी कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. स्थानीय दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. वित्त विभाग ने अपने पिछले बयान में कहा था कि भारत दौरे के दौरान 63 वर्षीय बंगा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने का कार्यक्रम है. बंगा के नामांकन की घोषणा के तुरंत बाद भारत ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया था.