आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले (Rewa District) में नईगढ़ी थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक ने पुलिसकर्मी और विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर पथराव कर दिया। घटना के बाद कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। नईगढ़ी थाना पुलिस ने धारा 353 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के तलाश में जुट गई है। लल्लूराम डाट काॅम (lalluram.com) इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बेला कमोद गांव के रामानुज जयसवाल का 40 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया था। कई बार रिमांडर के बाद भी बिल जमा नहीं कर रहा था। आज वसूली के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारी एक पुलिसकर्मी को लेकर गांव पंहुचे। बकाया बिल भुगतान को लेकर जब कर्मचारियों ने उपभोक्ता से बात की तो वे भड़क उठा और पास में पड़े पत्थरों को उठाकर कर्मचारियो के ऊपर पथराव कर दिया। जिससे एक कर्मचारी को चोट आई है। इस दौरान कर्मचारियों ने पथराव का वीडिया बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि कंपनी के कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपी को रिपोर्ट की जानकारी लगते ही फरार हो गया है। पुलिस ने धारा 453 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर युवक की तलाश कर रही है।
दमोह में रतनजोत के बीज खाने से 5 बच्चे बीमार: सभी अस्पताल में भर्ती, हालत में सुधार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक