ब्रिटेन-कनाडा जैसे पश्चिमी देशों में खालिस्तान समर्थकों की नापाक-हरकतें बढ़ती जा रही हैं. खबर आई है कि अब कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने एक महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने वहां खालिस्तानी भित्तिचित्र छाप दिए.इस घटना के बाद स्थानीय अधिकारी हरकत में आए. महात्मा गांधी की मूर्ति को साफ कर दिया गया. पूरे परिसर में फैले पेंट को भी साफ कर दिया गया.
कनाडा में पहले भी तोड़ी गई राष्ट्रपति की प्रतिमा
इससे पहले पिछले साल भी कनाडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा को निशाना बनाया गया था. वो घटना कनाडा के रिचमंड हिल में अंजाम दी गई थी, जब जुलाई 2022 में मोहनदास करमचंद गांधी की प्रतिमा को खंडित कर अभद्रता की गई थी.
वहीं, अब ओंटारियो प्रांत के हैमिल्टन शहर में सिटी हॉल के पास एक बार फिर महात्मा गांधी की प्रतिमा को खालिस्तानियों ने निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि यहां पर तोड़फोड़ का पता लोगों को चला. कुछ ही देर बाद शहर के अधिकारियों ने मूर्ति और भित्तिचित्र को साफ करना शुरू किया.
इससे पहले फरवरी में ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) में एक हिंदू मंदिर पर भी इसी तरह के पेंट किए गए थे. मंदिर की दीवार पर भारत विरोधी और खालिस्तान के समर्थन में नारे लिए गए थे. आठ महीने के भीतर यह चौथी घटना है. 30 जनवरी को ब्रैम्पटन में गौरी शंकर मंदिर पर भी हमला किया गया था. रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को पिछले साल जुलाई में विरूपित कर दिया गया था. कनाडा ऐसे कई भारत विरोधी घटनाओं का गवाह बन चुका है. ऐसी हर घटनाओं में खालिस्तान समर्थकों का ही हाथ होता है, जो भारत से अलग खालिस्तान की मांग कर रहे हैं.