रायपुर। राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी को भाजपा डराना चाहती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कल राहुल को जमानत मिली और आज सदायता रद्द कर दिया गया. ये कार्रवाई बात का परिचायक है कि राहुल को डराना चाहते हैं, जो तानाशाह है, उसे यही डर रहता है, उसका डर खत्म न हो जाए. इतिहास फिर दोहरा रहा है. हम डरने वाले नहीं, जनता की अदालत में जाकर जनता के लिए लड़ेंगे.

केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को डर अडानी के मामले में है. लोकसभा में राहुल ने सवाल उठाए थे, जो सवाल उन्होंने किए थे, वो सवाल अभी भी खड़े हुए हैं. इनका जवाब उन्हें देना होगा. कांग्रेस की अगली रणनीति पर कहा कि आज शाम 5 बजे सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई गई है. आगामी रणनीति बनेगी.

भाजपा लगातार संस्थाओं और संगठनों का दुरुपयोग करती आई है. लोकतंत्र की हत्या कर आवाज दबाना चाहती है. सीएम ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल के प्रकरण में न्यायिक प्रक्रिया चल रही है. संविधान अवसर देता है फिर भाजपा को इतनी जल्दबाजी क्यों..?

CM Bhupesh Baghel
CM Bhupesh Baghel

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus