राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) के ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream project) के आवेदन आज से जमा होंगे। लाडली बहना योजना के आवेदन आज से भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज खुद योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एमपी ऑनलाइन, सीएससी पर निःशुल्क आवेदन भगे जाएंगे। सरकार संचालकों को प्रति फॉर्म 15 रुपए देगी। जून से हर महीने हितग्राहियों को एक हजार रुपए मिलेंगे।
बीजेपी मिशन 2023 की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में हर दसवें मतदाता को बीजेपी कार्यकर्ता बनाने की कवायद जारी है। अब 31 मार्च तक बीजेपी की बूथ विस्तारक अभियान-2 चलेगा। अभियान सात दिन और आगे बढ़ाया गया है। 51 फीसदी वोट जुटाने के लिए बीजेपी का फार्मूला है। हर दसवें मतदाता को पन्ना समिति में शामिल किया जाना है। समर्थक और लाभार्थी मतदाता को समिति में स्थान दिए जाएंगे। नेताजी की जगह समर्थक और लाभार्थी को तवज्जों दी जा रही है। कार्यकर्ता बने मतदाताओं को बूथ जिताने की जिम्मेदारी दी जाएगी। मोहल्ले के 9 परिवार का इंचार्ज एक परिवार होगा। मध्यप्रदेश में 5 करोड़ 40 लाख मतदाता है। 60 लाख से अधिक मतदाताओं को पन्ना समिति से जोड़ने का टारगेट है।
मध्यप्रदेश में अवैध अतिक्रमण निर्माण पर बड़ी कार्रवाई होगी। प्रदेश में 1 अप्रैल से शुरू कार्रवाई होगी। 5 हजार वर्ग फीट के भवन जांच के दायरे में आएंगे। नए और पुराने भवनों की बिल्डिंग परमिशन की जांच होगी। अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ यह बड़ा अभियान है। प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अधिवक्ता संघों का महासम्मेलन आज भोपाल में होगा। भोपाल जिला अभिभाषक संघ कार्यालय में महासम्मेलन में
प्रदेश के 52 जिलों के 158 तहसीलों के अधिवक्ता संघों के पदाधिकारी शामिल होंगे। हाईकोर्ट की चेतावनी के बाद महासम्मेलन हो रहा है। हाईकोर्ट ने हड़ताल वापस नहीं लेने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक