Bathinda News: बठिंडा. जिस वर्दी धारी जवानों पर जेल की सुरक्षा का जिम्मा है वहीं पैसों की लालच में अब जेल में नशे के सौदागर बनकर नशा का सामान सप्लाई कर रहे है. ऐसे ही दो जवानों को सीआरपीएफ ने अपने सर्च अभियान में गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
बठिंडा की हाई सिक्योरिटी केंद्रीय जेल में सीआरपीएफ के चलाए इस सर्च अभियान के दौरान जेल में तैनात इंडियन रिजर्व बटालियन के 2 कांस्टेबलों को 620 ग्राम भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दोनो को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ जेल नियमों की उल्लंघन करने व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रिमांड लिया गया है.
शुरू की गई पूछताछ
जेल में पदस्थ अधिकारियों के मुताबिक इंडियन रिजर्व वाटलियन के कांस्टेबल गुरदास सिंह व जगतार सिंह केंद्रीय जेल बठिंडा में तैनात है. जिसमें एक कांस्टेबल की ड्यूटी पेट्रोलिंग पर है, तो दूसरे की जेल के टावर पर है. ये दोनों पुलिस मुलाजिम कब से जेल में नशे की सप्लाई दे रहे थे और जेल के बाहर उनके किन लोगों से संपर्क थे, इस संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने आरोपियों का रिमांड हासिल किया है. बता दें कि इससे पहले भी कई मामले ऐसे सामने आ चुके हैं जिसमें जेल में ही तैनात मुलाजिम कैदियों तक मोबाइल फोन आदि प्रतिबंधित सामान पहुंचाते पकड़े गए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- चोरी के 20 लाख का बिजली तार जब्तः मालवाहक वाहन के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
- दर्दनाक सड़क हादसा: ओवरटेक के चक्कर में एक ही परिवार के तीन लोग हुए दुर्घटना के शिकार, 1 की मौत, 2 घायल
- PPF Scheme: क्या आपको भी बनना है लखपति? महज इतने हजार करें निवेश, मिल सकते हैं 12 लाख से अधिक…
- Multibagger Stock Details: इस कंपनी के शेयर ने दिया तगड़ा रिटर्न, फिर रॉकेट बनने को तैयार, जानिए Dividend डेट…
- IAS PROMOTION : दिसंबर में होगी DPC की बैठक, पदोन्नति और वेतनमान देने के संबंध में रखा जाएगा प्रस्ताव