Employment News: राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के 900 ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा उप केंद्र खोले जाएंगे। सीएम अशोक गहलोत ने उप केंद्र खोले जाने और संचालन के लिए नवीन पद सृजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। बता दें कि इससे प्रत्येक उप केंद्र में एक पशुधन सहायक और एक जलधारी का नवीन पद इस तरह से कुल 1800 नए पदों का सृजन होगा।
बता दें इन स्वास्थ्य केंद्रों में पशुपालकों को पशुओं से संबंधित बीमारियों की जांच तथा उपचार की बेहतर सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगी। बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा 2023-24 के बजट में नवगठित 1200 ग्राम पंचायतों और 1439 ग्राम पंचायतों में उप केन्द्र खोले जाने के लिए घोषणा की गई है। इस घोषणा की क्रियान्विति में अब वर्ष 2023-24 में 900, वर्ष 2024-25 में 900 और वर्ष 2025-26 में 839 पशु चिकित्सा उप केंद्र खोले जाने हैं।
इसके अलावा उदयपुर एवं राजसमंद के नाथद्वारा में केटल फीड प्लांट की स्थापना की जाएगी। इससे अधिक मात्रा में पशु आहार का उत्पादन हो सकेगा और पशुओं के लिए गुणवत्तापूर्ण आहार आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ