प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्यप्रदेश में 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं (5th and 8th board exams) शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में उज्जैन (Ujjain) जिला शिक्षा विभाग (education Department) द्वारा बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए कमरों में रोल नंबर नहीं लिखे गए थे, मजबूरी में परीक्षार्थियों को खुले मैदान में बैठकर परीक्षा देनी पड़ी। मामला जिले के शासकीय कन्या शाला उन्हेल (Govt Girls School Unhel) का है।
जानकारी के अनुसार शासकीय कन्या शाला परीक्षा केंद्र में कक्षा पांचवी और आठवीं बोर्ड एग्जाम को लेकर बच्चों के रोल नंबर नोटिस बोर्ड और कक्षों में चिपकाए नहीं थे। ऐसे में घंटों की मशक्कत के बाद भी बच्चों को रोल नंबर नहीं मिला। परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र बांटने के बाद बच्चों को बैठाने के लिए आधा घंटे तक प्रयास किया गया। बाद में खुले मैदान में बैठाकर छात्र -छात्रा को परीक्षा दिलवाई गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि खुले मैदान पर मैट बिछाकर एग्जाम दिलवाया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक