Punjab News:  फाजिल्का: पंजाब में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुदरत के कहर ने यहां तांडव मचा दिया. पंजाब के फाजिल्का जिले के बाकेनवाला गांव में बवंडर आ गया जिससे काफी नुकसान हो गया. इस भीषण बवंडर के कारण कम से कम 12 लोग घायल हो गए और 30 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. कई पेड़ उखड़ गए. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बवंडर से खेतों में खड़ी फसलों और कीनू के बाग को भी नुकसान पहुंचा है.

पंजाब सरकार (Punjab Government) करेगी नुकसान की भरपाई

इधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwat Mann) ने ट्वीट करके कहा है क‍ि बेमौसमी बार‍िश के चलते जिन किसानों की फसल खराब हुई है उसकी पूरी भरपाई पंजाब सरकार करेगी. बार‍िश के चलते खराब फसलों की गिरदावरी के आदेश दे दिए गए हैं. जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर देने के आदेश दिए हैं.

मौसम व‍िभाग ने पहले ही किया था अलर्ट

इससे पहले चंडीगढ़ मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत पंजाब के अलग-अलग इलाकों में गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई थी. पंजाब के माझा, मालवा और दोआबा में भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और भारी बारिश का अलर्ट जारी क‍िया गया था.