कर्नाटक में एक बार फिर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कर्नाटक दौरे पर थे. वे बेंगलुरु में भाजपा के विजय संकल्प यात्रा के समापन समारोह में रोड शो कर रहे थे. इस बीच एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर काफिले की तरफ दौड़ गया, जिसे हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के ही हुबली में उनकी सुरक्षा में चूक हुई थी.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भीड़ के बीच से अचानक एक शख्स PM मोदी की ओर दौड़ पड़ा. तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल उस शख्स को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है.

पहले भी हो चुकी है चूक

बता दें कि इससे पहले जनवरी में ही कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी. वे रोड शो कर रहे थे, तभी एक युवक दौड़ता हुआ उनकी कार के गेट तक पहुंच गया और उन्हें माला पहनाने लगा. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने युवक को फौरन रोक लिया था. वहीं इससे पहले पंजाब में भी पीएम मोदी के काफिले को फिरोजपुर में रोकना पड़ा था. उस वक्त वहां कुछ भाजपा के कार्यकर्ता पीएम के काफिले के करीब पहुंच गए थे.