स्पोर्ट्स डेस्क. नागपुर की उदयीमान टेनिस खिलाड़ी सेजल भूतड़ा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सिंघा स्पोर्ट्स एकेडमी-एआईटीए नेशनल सीरीज ब्वायज एंड गर्ल्स अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट में दोहरा खिताब जीता. पंजाब स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में टूर्नामेंट का आयोजन जालंधर में किया गया. सेजल गर्ल्स सिंगल्स और डबल्स में चैंपियन बनीं. सिंगल्स वर्ग के फाइनल में दूसरी वरीय खिलाड़ी का सामना सोलापुर (महाराष्ट्र) की शीर्ष वरीयता प्राप्त आकृति सोनकुसरे से हुआ.
नागपुर की खिलाड़ी ने टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर करते हुए मुकाबले को 6-1, 6-3 से अपने नाम कर लिया. इससे पहले सेजल ने सेमीफाइनल में तीसरी वरीय दिव्या उनग्रिश को 6-4, 7-5 से जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.
डबल्स में सेजल ने आकृति के साथ जोड़ी बनाई. फाइनल में शीर्ष वरीय सेजल-आकृति की जोड़ी के सामने याशिका शौकीन और दिव्या उनग्रिश की चुनौती थी. महाराष्ट्र की जोड़ी ने पहला सेट को आसानी से 6-3 के अंतर से अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में दिल्ली की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने वापसी करते हुए उसे कांटे की टक्कर दी. लेकिन, सेजल-आकृति ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी जोड़ी के सर्विस को तोड़कर दूसरे सेट को 7-6 (7) से जीत लिया. नागपुर की सेजल और आकृति ने 6-3, 7-6 (7) से मुकाबला और खिताब अपने नाम किया.
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में सानिया मिर्जा टेनिस एकेडमी, हैदराबाद में खेले गए टूर्नामेंट के गर्ल्स डबल्स में भी सेजल चैंपियन बनी. उन्होंने हैदराबाद की श्रीमन्या रेड्डी के साथ मिलकर डबल्स के फाइनल में सोलापुर की आकृति और हैदराबाद की प्रिंसी मंडागल्ला की जोड़ी को हराया. सेजल-श्रीमन्या की जोड़ी ने मुकाबले को 6-1, 6-2 से पराजित कर खिताब जीता था.
- घूसखोर BCCL क्लर्क गिरफ्तार, CBI ने 14 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- नौकरी से निकाला तो ऑफिस की गेट पर किया काला जादू, नीबूं, नारियल और काली गुड़िया के साथ किया ये काम
- पार्क में बर्थडे सेलिब्रेट: नशे की हालत में बदमाश मना रहे थे जन्मदिन, रोकने गए पुलिसकर्मियों पर किया हमला
- शराब घोटाला मामला : पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा भेजे गए जेल, लखमा ने कहा- मैं निर्दोष हूँ, मुझे फंसाया गया, न्यायपालिका पर भरोसा है
- LOVER ने छीनी LOVE की LIFE: लिव-इन पार्टनर की कार से कुचलकर हत्या, जानिए आशिक ने ‘JAAN’ की क्यों ली जान…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक