अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोविड-19 (कोरोना Corona) और इनफ्लुएंजा से बचाव के लिये संयुक्त एडवाइजरी जारी की गई है। देश के केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में बढ़ते मामलों को देखते हुये एडवायजरी जारी की गई है। दोनों के लक्षण एक समान इसलिये कोविड के अनुरूप व्यवहार का पालन करने की सलाह दी गई हैं। लोंगो में श्वसन और हाथ की स्वच्छता के पालन के बारे में सामुदायिक जागरूकता बढ़ाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग (Health department) ने बुजुर्गों को भीड़भाड़ वालों जगहों से बचने की हिदायत दी गई है। भीड़भाड़ वाली और बंद जगहों पर मास्क पहनना, छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढंकने के लिए रूमाल/टिश्यू का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को दवाओं, बिस्तरों और आईसीयू बेड सहित अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेना होगा। मेडिकल इक्विपमेंट्स और टीकाकरण का इंतजाम दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश में कोरोना के पांच नए केस मिले है। इनमें इंदौर में दो, भोपाल. बड़वानी और उज्जैन में एक एक केस शामिल हैं। इसी तरह प्रदेश में ऐक्टिव केस की संख्या 50 पहुंच गई है। प्रदेश में कुल 313 सैंपल लिए गए जिसमें पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। फिलहाल प्रदेश में कोई भी क्रिटिकल केस की जानकारी नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus