दिल्ली. राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर मे प्रदर्शन कर रही है. इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस क्रांफ्रेस कर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कई सवाल दागे थे. वहीं आज कांग्रेस के नेता दिल्ली के राजघाट में सत्याग्रह कर रहे हैं. साथ ही भारी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं.

बता दें कि, मोदी सरनेम को लेकर दिए गए बयान पर राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. पहले तय किया गया था कि, राजघाट पर गांधी समाधि के पास सरकार के खिलाफ ये प्रदर्शन होगा. हालांकि, राजघाट के अंदर गांधी की समाधि पर अनुमति न मिलने की वजह से कांग्रेस राजघाट के सामने गांधी दर्शन स्मारक के बाहर प्रदर्शन कर रही है.

वहीं प्रदर्शन की अनुमति ना मिलने पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, संसद में हमारी आवाज को खामोश करने के बाद सरकार ने हमें बापू की समाधि पर भी शांतिपूर्ण सत्याग्रह करने से मना कर दिया है. विपक्ष के हर विरोध को नकारना मोदी सरकार की आदत बन गई है. इससे हम डिगे नहीं, सत्य के लिए, अत्याचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है.