दिल्ली. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया है. राहुल की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस राजघाट में सत्याग्रह कर रही है. इस दौरान प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, इस देश का प्रधानमंत्री कायर है. अब लगा दो केस मुझ पर और जेल ले जाओ. लेकिन सच्चाई यही है कि देश का प्रधानमंत्री कायर है. अपनी सत्ता के पीछे छिपा हुआ है. अहंकारी है और इस देश की बहुत पुरानी परंपरा है, हिंदू धर्म की पुरानी परंपरा है कि अहंकारी राजा को जनता जवाब देती है.

प्रियंका गांधी ने कहा, आज भी कांग्रेस पार्टी इस देश की आजादी के लिए लड़ रही है. आज आपकी सारी संपत्ति लूटी जारी है एक आदमी को दी जा रही है. ये लोग आपका रोजगार छीन रहे हैं. यहां आपकी सारी संपत्ति किसी और को सौंपी जा रही है. राहुल गांधी ने कौन सा ऐसा जुर्म कर लिया जो आप से 2 सवाल पूछ लिए. आप जवाब नहीं दे पाए और घबरा गए. जो अहंकारी होते हैं तानाशाह होते हैं जब सवाल का जवाब नहीं दे पाते तो सत्ता लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं.

आगे प्रियंका गांधी ने कहा, प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि संसद में मेरे शहीद पिता का अपमान किया गया, लेकिन आपको तो कोई भी संसद से नहीं निकालता. आखिर क्यों?

प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि, अगर आप हमें परिवार वादी कहते हैं, तो भगवान राम कौन थे? भगवान राम को वनवास भेजा गया, लेकिन उन्होंने अपने परिवार और धरती के प्रति अपना फर्ज निभाया तो क्या भगवान राम परिवार वादी थे. क्या पांडव परिवार वादी थे जो अपने परिवारों के संस्कार के लिए लड़े? क्या हमें शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए? हम देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए सब कुछ करेंगे.