फतेहपुर. अतीक अहमद के करीबी हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच फतेहपुर में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी है. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर जर्रार अहमद 25 हजार का इनामी था. उसके पास से राइफल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में घायल हिस्ट्रीशीटर जर्रार अहमद और उसके बड़े भाई व उसके पिता का अतीक अहमद के घर आना-जाना था. खखरेरु पुलिस व स्वाट टीम ने जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के कुल्ली गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान जर्रार अहमद को पकड़ लिया. उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. यूपी में पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड में 18 साल से फरार चल रहे आरोपी और अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम कर दिया है.

कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कटैया गांव में डॉग स्क्वॉड टीम के साथ सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह, सिराथू क्षेत्राधिकारी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह और चायल क्षेत्राधिकारी श्यामकांत के अलावा कई थाने की फोर्स और पीएसी की टुकड़ी शामिल रही. पुलिस ने दर्जन भर घरों में जाकर तलाशी ली. इस दौरान लाइसेंसी राइफल, बंदूक, कारतूस और धारदार हथियार बरामद हुआ. इसके अलावा पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें – विदेश नहीं भाग पाएगी माफिया अतीक की पत्नी, शाइस्ता के खिलाफ जारी होगा लुकआउट नोटिस

पुलिस का कहना है कि सराय अकिल थाना क्षेत्र के भकन्दा का रहने वाला अब्दुल कवी माफिया अतीक अहमद का शार्पशूटर है. वह प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में साल 2005 में राजू पाल हत्याकांड का आरोपी है. सीबीआई की जांच में भी अब्दुल कवी का भी नाम सामने आया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा है. सीबीआई, एसटीएफ और पुलिस 18 साल से उसकी गिरफ्तारी में लगी हुई है. 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस फिर से सक्रिय हो गई. अब्दुल कवी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक