लखनऊ. उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम रविवार को साबरमती जेल पहुंची है. अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल ट्रांसफर किए जाने के खिलाफ माफिया डॉन अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की बेंच करेगी उसकी याचिका पर मंगलवार 28 मार्च को सुनवाई करेगा.
इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि ”गाड़ी कहां-कैसे पलटनी है, मुख्यमंत्री ने पहले सब बता दिया होगा.” सपा प्रमुख ने अपने इस बयान से विकास दुबे प्रकरण का इशारों–इशारों में जिक्र किया है. बता दें कि विकास दुबे की गाड़ी यूपी लाने के क्रम में ही पलट गई थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर गंभीर सवाल उठे थे. विपक्षी दल सत्तारूढ़ दल पर हमलावर हो गई थी.
इसे भी पढ़ें – अतीक अहमद को प्रयागराज लाने में रोड़ा, जेल से ट्रांसफर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
बता दें कि अतीक को प्रयागराज लाने में पुलिस जुटी हुई है. इसकी बड़ी जिम्मेदारी IPS अभिषेक भारती को मिली है. अभिषेक भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम गुजरात गई है. प्रयागराज से 45 सदस्यीय टीम अतीक को लेने गुजरात गई है. अभिषेक भारती समेत 2 IPS, 3 DSP की कोर टीम है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक