बरेली. अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी पुलिस प्रयागराज ले जाएगी. बता दें कि माफिया अतीक अहमद का भाई खालिद असीम उर्फ अशरफ करीब ढाई साल से बरेली जेल में बंद है. अपहरण केस में अशरफ को पुलिस प्रयागराज ले जाएगी. पेशी के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन तैयारियों में जुटे हैं. हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद अशरफ की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

बता दें कि राजूपाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ मुख्य आरोपी हैं. प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के बाद गवाह उमेश पाल का अपहरण कर लिया गया था. उमेशपाल ने इस मामले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में 28 मार्च को सजा सुनाई जा सकती है. इसलिए अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को भी पुलिस बरेली जेल से प्रयागराज ले जा सकती है.

इसे भी पढ़ें – अतीक अहमद को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- गाड़ी कहां-कैसे पलटनी है…

सूत्रों के मुताबिक सजा के एलान के समय वह अतीक अहमद के साथ कटघरे में मौजूद रहेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अशरफ को जेल से ले जाने की तैयारी शुरू हो गई है. उधर, उसके भाई अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से लाया जाएगा. यूपी पुलिस की एक टीम शनिवार को साबरमती जेल पहुंची. अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा. अतीक को लाने के लिए 40 सदस्यीय पुलिस टीम को भेजा गया है. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक