Breaking News. अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए यूपी पुलिस की एक टीम गुजरात पहुंची और उसका मेडिकल किया गया. पहले अतीक अहमद ने सड़के रास्ते से जाने से मना कर दिया, लेकिन बाद में उसको वज्र वाहन में बैठा दिया गया और कड़ी सुरक्षा में उसको प्रयागराज लाया जाएगा.
बता दें कि अतीक अहमद उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी है. वहीं, अतीक की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर कहा कि शीर्ष कोर्ट के आदेश पर ट्रांसफर हुआ था. ऐसे में साबरमती जेल के आईजी और यूपी पुलिस के अधिकारी के बीच आपस में मशवरा हुआ कि किस तरह से अतीक को जेल से निकाला जाए. इसी मामले में आरोपी अतीक के भाई अशरफ को बरेली की जेल से प्रयागराज लाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – इस IPS को मिली अतीक को प्रयागराज लाने की बड़ी जिम्मेदारी, साबरमती में 45 सदस्यीय पुलिस टीम
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक अहमद से पूछताछ होनी है. वो साबरमती जेल में साल 2019 से बंद है. माफिया डॉन अतीक अहमद को वापस लाने के लिए यूपी पुलिस ने कागजी प्रक्रियाओं को पूरा कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस की 45 सदस्यीय टीम अतीक को प्रयागराज लाने के लिए आवश्यक अदालती दस्तावेजों के साथ अहमदाबाद पहुंची है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक