पार्सल क्लर्क को 3500 रूपए की रिश्वत लेते भुवनेश्वर से आई सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरा मामला झारसुगुड़ा पार्सल ऑफिस का है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक जिस क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम गुंजन कुमार पटेल बताया जा रहा है.
लल्लूराम डॉट कॉम को मिली जानकारी के मुताबिक उक्त क्लर्क ने पान मसाला व्यापारी से बुकिंग के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. पान मसाला कारोबारी ने अपनी शिकायत में सीबीआई को बताया है कि उसके पास पान मसाला की 60 बोरी थी. जो कोटा से झारसुगुड़ा आयी थी. उसमें से 35 बैग अन्य स्टेशन में भेजा जाना था.
इसे लेकर 21 मार्च को वह पार्सल कार्यालय पहुंचा, जहां गुंजन कुमार से उनकी मुलाकात हुई और गुंजन कुमार पटेल ने करीब 3,500 रुपये की डिमांड की. शिकायतकर्ता का आरोप था कि गुंजन ने रिश्वत के पैसे दिए बिना कोई बुकिंग नहीं करने की बात कही. जिसके बाद उसने सीबीआई से शिकायत की और 3540 रूपए की रिश्वत देते रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया गया. रेलवे से जुड़ी किसी भी खबर के लिए आप लल्लूराम डॉट कॉम से 9329111133 पर संपर्क कर सकते है.
सीबीआई में दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद या BJ…. सैफ अली खान के हमलावर का क्या है असली नाम? ना आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट…. कहीं ये बांग्लादेश कनेक्शन तो नहीं, जानें यहां सबकुछ
- धरती का भगवान बना शैतानः नशे में धुत डॉ ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर मचाया हंगामा, कचरा गाड़ी कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया, करतूत CCTV कैमरे में कैद
- पॉवर गॉशिप: थोड़ी सी जो पी ली है…अरे हम न जाएंगे सिंहस्थ…कांग्रेस की बैठक में दिखने लगे छिंदवाड़ा के विधायक…दिल्ली में अध्यक्ष जी की बुराई…
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, शुष्क हवाओं ने बढ़ाई ठंड, 2 डिग्री तक गिरेगा पारा..
- राष्ट्रीय खेलों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, पुलिस महानिदेशक ने जनपद प्रभारियों, सेनानायकों को दिए निर्देश, कही ये बात