अमृतांशी जोशी, भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस का मतलब करप्शन, डिवीजन और परिवारवादी बताया है। वहीं बीजेपी (BJP) का मतलब- मिशन, समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, जो कहा था वो किया है, जो कहेंगे वो करके देंगे।

दरअसल, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बीजेपी प्रदेश कार्यालय (BJP Office) के नए भवन का शिलान्यास किया। इसके बाद मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार और शिवराज सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाईं। इसके साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा है। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी का मतलब भी बताया है।

बीजेपी प्रदेश कार्यालय ऑफिस नहीं संस्कार भवन बनेगाः जेपी नड्डा, बोले- समय गला खराब करने का नहीं विरोधियों की हालत खराब करने का, CM शिवराज ने कहा- अब पाक कहता है हमारे पास मोदी होते

जेपी नड्डा ने कांग्रेस का मतलब करप्शन, डिवीजन और परिवारवादी बताया है। वहीं बीजेपी (BJP) का मतलब- मिशन, समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, जो कहा था वो किया है, जो कहेंगे वो करके देंगे। कांग्रेस के भाषण आप देखेंगे, कैसे लोगों को लड़ाया जाए, यही हमेशा कहा जाता है। हर बूथ अध्यक्ष ध्यान में रखे की, उनके बूथ पर जीत ही हासिल होनी चाहिए। हम तथ्यों के आधार पर बात कहेंगे, लोग हम पर विश्वास करेंगे।

‘राहुल जी ने चोर कह दिया तो क्या गलत किया’: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा- कांग्रेस सड़क पर उतरेगी, हम गिरफ्तारी देने को तैयार, राहुल माफी मांगने वाले परिवार से नहीं, कितनी सदस्यता खत्म करना है करो

कांग्रेस पर तीखा हमला

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की हालात ख़राब है, जिस प्रकार से चर्चा है, अहंकार में डूबे है। अहंकार बड़ा है समझदारी छोटी है। आज कांग्रेस देश भर में सत्याग्रह कर रही है, सत्याग्रह तो गांधी जी ने संघर्ष के लिए किया था, लेकिन कांग्रेस लोकतंत्र की परंपरा तोड़ रही है। छोड़ कहते है, जातियों को गालिया देते है, आपका अहंकार इतना है कि माफ़ी भी नहीं मांग रहे। रस्सी जल गई बल नहीं गया, कहते रहते है मैं किसी से नहीं डरता, अरे संविधान क़ानून से तो डरो। जेपी नड्डा ने कहा कि देश कभी उनको माफ़ नहीं करेगा। अति पिछड़ा को जातिसूचक को चोर कहा है देश माफ नहीं करेगा।

‘चोर को चोर कहा और अत्याचार के खिलाफ विरोध किया’: PCC चीफ कमलनाथ बोले- विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी निंदनीय, शिवराज सरकार बुरी तरह डर गई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus