Rajasthan News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सांसदी निरस्त किए जाने के विरोध में दिल्ली के राजघाट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संकल्प सत्याग्रह किया। इस राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधा।
सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को ओबीसी के अपमान के साथ जोड़कर भाजपा द्वारा प्रोपेगेंडा चलाया गया। देश में ओबीसी समुदाय को गुमराह किया गया। देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। देश किस दिशा में जा रहा है यह कोई नहीं जानता है। आपको बता दें कि इस संकल्प सत्याग्रह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, पी चिदंबरम और सलमान खुर्शीद समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
सीएम गहलोत ने राहुल गांधी के बयान को ओबीसी के अपमान से जोड़ने पर कहा कि यह प्रयोग पहले भी बीजेपी ने गुजरात में किया है। बीजेपी ने यह तय कर लिया है कि राहुल गांधी के बयान को ओबीसी के अपमान के साथ जोड़कर कैंपेन चलाया जाए। बीजेपी जानबूझकर ओबीसी को गुमराह करने के लिए यह अभियान चला रही है।
गहलोत ने यहां नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि मैं ओबीसी समुदाय से आता हूं लेकिन राजस्थान की तीसरी बार मुख्यमंत्री हूं। इससे बड़ा ओबीसी वर्ग के लिए क्या मैसेज हो सकता है। छत्तीसगढ़ के सीएम ओबीसी के नहीं है क्या? लेकिन, ये लोग देशवासियों को भड़काने निकले हैं। भाजपा को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है।
सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि लंदन में राहुल गांधी जो बोलकर आए हैं, उसके लिए माफी मांगे। लेकिन, पीएम मोदी विदेश में जाकर क्या-क्या कहते हैं इसलिए माफी तो मोदी को मांगनी चाहिए। राहुल गांधी ने तो जो बातें देश में बोली, वहीं बाते दूसरे देश में जाकर कही। फिर राहुल गांधी को किस बात की माफी मांगनी चाहिए। मोदी के सामने संसद में स्पीकर हो, उपराष्ट्रपति हो या मंत्री हो, कोई भी बोल नहीं पाता है। राहुल गांधी देश की आवाज बन चुनौतियों को स्वीकार रहे हैं। आज देश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं। ऐसे में राहुल गांधी की भावना को आगे बढ़ाएंगे तो ही देश को बचाया जा सकता है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ