अमृतांशी जोशी, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के मिंटो हॉल (Minto Hall) में प्रबुद्धजनों के समागम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आने के बाद देश की राजनीति का डिस्कोर्स बदल गया है। उन्होंने सबको एक साथ आगे बढ़ाया है। भारत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। पीएम मोदी सौ देशों में गए और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बनाने और सुधारने में बड़ा काम किया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि PM मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य की कैपिटल इनकम बढ़ गई है। कैपिटल एक्सपेंडिचर को हमने घटने नहीं दिया, हम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश भी बना रहे है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने प्रबुद्धजनों के समागम में अपने संबोधन में कहा कि इसका मूल उद्देश्य ये रहता है कि प्रबुद्धजनों के ज़रिये जनता के पास हमारी बात जल्दी पहुंचती है। कुछ समय से राजनीतिक दलों का डिस्कोर्स बदल गया। पहले समाज में नेतृत्व रहता था किसी की बुराई, लुभावने वादे करना, वादा करके वादाखिलाफ़ी करना था। पीएम मोदी के आने के बाद भारत की राजनीति का डिस्कोर्स बदल गया है। अपनी जाति की बात करना दूसरों को लड़ाना ये राजनीति थी, लेकिन अब मोदी ने सबको एक साथ आगे बढ़ाया है।

‘रस्सी जल गई बल नहीं गया’: जेपी नड्डा का तीखा प्रहार, बोले- कांग्रेस का मतलब करप्शन, डिवीजन और परिवारवाद, अहंकार इतना की माफी भी नहीं मांग रहे

इंडिया इस इंडिया

जेपी नड्डा ने कहा कि ये कल्चर डेवलपमेंट का है। आपने देखा होगा सबसे पहले प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा पड़ोस से शुरू हुई। ये पॉलिसी को देखना नहीं है, उसे फॉलो भी करना है। डेवलपिंग नेशन की आवाज़ को ताक़त देनी चाहिए। रशिया के साथ हमने अपने रिश्ते सुधारे। सबसे बड़ा काम पाकिस्तान के साथ इंडिया का हायफ़न हट गया। पहले हम इंडिया-पाकिस्तान की भाषा बोलते थे। अब इंडिया इस इंडिया हो गया है। सिर्फ देश में नहीं बल्कि भारत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। प्रधानमंत्री ने 60 विदेश यात्रा की है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- पुतिन ने पीएम मोदी को बताया गुड डिसिशनमेकर

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना (Corona) में पुतिन (Vladimir Putin) ने मोदी जी को गुड डिसिशनमेकर बताया। इंटरनेशनल योगा और मिलेट भारत का प्रस्ताव, आतंकवाद पर एयरस्ट्राइक के बाद मोदी जी ने कहा की तुमने बहुत बड़ी गलती कर दी है, इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ेगा, लेकिन कुछ लोग आर्मी पर सवाल उठाते हैं। उन पर उंगली उठाकर पूछते हैं, स्ट्राइक पर सवाल उठाते है। सबकी इकॉनमी ख़त्म हो गई भारत की इकॉनमी ही बढ़ रही है। मोदी जी ने कहा पैसा होगा तो रेवड़ियों नहीं बाटेंगे, सब सेक्टर को मज़बूत करेंगे। जिस ब्रिटेन ने हम पर दो सौ साल राज किया, आज हमने ब्रिटेन को ओवरटेक किया है।

एमपी में अबकी बार 200 पार- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए के समय बस स्कैंडल ही स्कैंडल रहे, उनकी चर्चा होती थी। नौ महीने में कोरोना के वक्त दो वैक्सीन तैयार की गई, कुछ लोग बोले बीजेपी का टीका है, लेकिन चुपके चुपके जाकर उन्होंने वैक्सीन लगायी, अब ये लेने वाला भारत नहीं है ये देने वाला भारत बन गया है। इससे पहले भोपाल पहुंचने पर गांधी नगर में हुए स्वागत समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजा भोज की नगरी में आना मेरा सौभाग्य है। जिस तरह से मेरा स्वागत हुआ, उत्साह दिखा, यह उत्साह आने वाले समय का संदेश दे रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस उत्साह को लक्ष्य में बदलकर इस बार 200 पार करना है। 51 फीसदी से अधिक वोट से हम मध्यप्रदेश में आएंगे।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश तेजी से बढ़ रहा है- सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश की कैपिटल इनकम बढ़ गई है। कैपिटल एक्सपेंडिचर को हमने घटने नहीं दिया, हम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश भी बना रहे है।

बीजेपी प्रदेश कार्यालय ऑफिस नहीं संस्कार भवन बनेगाः जेपी नड्डा, बोले- समय गला खराब करने का नहीं विरोधियों की हालत खराब करने का, CM शिवराज ने कहा- अब पाक कहता है हमारे पास मोदी होते

सीएम ने कहा कि भोपाल इंदौर (Indore) में मेट्रो (Metro), उज्जैन (Ujjain) में केबल कार ला रहे है। महाकाल महालोक (Mahakal Mahalok), देवी लोक का निर्माण हुआ है। संस्कृति विभाग (culture department) अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है एमपी अब लगातार कल्याण के लिए काम कर रहा है। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus