Sarkari Naukri: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2859 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. इस भर्ती के तहत सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा. भर्ती के लिए विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इन दोनों पदों के लिए ईपीएफओ की तरफ से अलग-अलग विज्ञापन जारी किया गया है. जिसके चलते दोनों पदों के लिए आवेदन भी अलग-अलग ही करना होगा. इच्छुक अभ्यर्थी ईपीएफओ (EPFO) की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

EPFO की तरफ से निकली भर्ती के तहत सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 और स्टेनोग्राफर के 185 पदों पर भर्ती किया जाएगा.

ये है स्टेनोग्राफर पद की पूरी डिटेल

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने स्टेनोग्राफर के कुल 185 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसमें सामान्य वर्ग के 74 पद, ईडब्ल्यूएस के 19 पद, एससी के 28 पद, एसटी के 14 पद और ओबीसी के 50 पद शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यत प्राप्त संस्थान से कम से कम 12वीं कर रखी हो, साथ ही हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग आती हो. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति वर्ग को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अभ्यर्थियों का चयन दो चरण में लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.

26 अप्रैल अंतिम तिथि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है. जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को 700 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थी को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-