संतोष राजपूत, शुजालपुर। बिजली कंपनी ने बकाया वसूलने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (West Zone Electricity Distribution Company) ने 51 करोड़ का बकाया बिल वसूलने के लिए अभियान चला रही है। मार्च माह में अब तक 257 किसानों के 2 ट्रैक्टर, 171 बाइक, 30 मोटर पंप, 10 फ्रिज-कूलर और 50 टीवी-पंखे जब्त किए जा चुके है। अप्रैल माह तक यह वसूली अभियान जारी रहेगा।
शुजालपुर उप संभाग में बिजली कंपनी के 1 लाख 16 हजार घरेलू, सिंचाई और व्यावसायिक उपभोक्ता है। इन पर 51 करोड़ 35 लाख का बिजली बिल बकाया है। कई बार नोटिस देने के बाद भी वसूली में तेजी नहीं आने पर बिजली कंपनी ने मार्च माह में विशेष अभियान चलाकर किसानों और अन्य बकायादारों के बाइक, ट्रैक्टर और अन्य सामान जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।
बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं पर 35 करोड़, सिंचाई उपभोक्ताओं पर 6 करोड़ 33 लाख और व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर 10 करोड़ का बिल बकाया है। इस महीने 257 बकायादारों के सामान जब्त करने के बाद 134 उपभोक्ताओं ने अपना बकाया पैसा जमा कर जब्त किए गए सामान बिजली कंपनी से वापस ले लिए हैं। बड़े बकायादारों की कुर्की, वसूली कार्रवाई के लिए शाजापुर कलेक्टर से अनुमति के बाद बिजली कंपनी ने अभियान के तहत 1 करोड़ 13 लाख रुपये की वसूली के लिए कई लोगों के कीमती सामान और संपत्ति भी जल्द कुर्क की जा रही है। कार्यपालन यंत्री ने कार्रवाई से बचने के लिए बकायादारों से समय पर बिल की राशि जमा करने कहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक