BSEB 10th Result: बिहार बोर्ड के 10 वीं के रिजल्ट को लेकर लगातार उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे कभी भी घोषित हो सकते हैं. छात्र-छात्राएं भी लगातार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर और सोशल मीडिया हैंडल पर इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. आज इसके नतीजे जारी हो सकते है. इसके पीछे की वजह ये है कि बोर्ड ने एक सप्ताह पहले बताया था कि अगले सप्ताह के शुरुआती 30 अप्रैल से पहले बिहार बोर्ड मट्रिक रिजल्ट की घोषणा हो सकती है. परीक्षार्थी नतीजे onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे. Also Read: Sarkari Naukri: EPFO ने 2859 पदों पर निकाली भर्ती, 12 वीं पास भी कर सकते है आवेदन

 बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी से 22 फरवरी तक किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे.

कैसे देख सकते है अपना रिजल्ट (BSEB 10th Result)

  • स्टेप 1: सबसे पहले छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट- www.biharboard.ac.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: फिर छात्र होम पेज पर 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर यहां इंटर करें.
  • स्टेप 4: अब छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
  • स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.