जशपुर. जिले में गर्मी का मौसम के दौरान पत्थलगांव, बगीचा और फरसाबहार विकास खंड के 100 से अधिक गांवों के भू-जल स्तर में 25 से 50 फीट तक गिरावट की समस्या के मद्देनजर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने नदी नालों पर मिट्टी के छोटे छोटे बांध तैयार करने के निर्देश दिये हैं.

कलेक्टर ने बताया कि बीते वर्ष बगीचा नगर पंचायत ने आसपास के नदी नालों का इसी तरह पानी रोकने से यहां भीषण गर्मी के दौरान लगभग 150 हेंडपंप और 20 कुओं में लगातार पानी उपलब्ध रहा था. कलेक्टर ने पेयजल की समस्या वाले गांवों को चिन्हित कर वहां गर्मी से पहले आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं. बगीचा नगर पंचायत ने इस वर्ष भी गर्मी की शुरूआत से पहले ही डोड़की, रजपुरी नदी तथा अन्य जीवित नालों पर मिट्टी के छोटे छोटे बांध तैयार करने का काम शुरू कर दिया है.

नगर पंचायत अधिकारी निलेश केरकेट्टा का कहना है कि बीते साल गर्मी का मौसम में यंहा नदी नालों पर मिट्टी के छोटे छोटे बांध तैयार कर लेने से भू जल स्तर में गिरावट नहीं आई थी. इसी वजह लोगों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ा था. इन नदी नालों पर इस वर्ष भी मिट्टी के छोटे छोटे बांध तैयार करने का कार्य को प्राथमिकता से पूरा कराया जा रहा है.

बगीचा के नागरिक अजय जायसवाल का कहना है गर्मी का मौसम के पहले ही यहां डोड़की नदी और रजपुरी नालों पर मिट्टी के छोटे छोटे बांध तैयार कर लेने से भू जल स्तर की गिरावट को रोकने की अच्छी पहल है. इसके अभाव में गर्मी के मौसम में कई मुहल्लों में पानी की भीषण समस्या बन जाती थी.

ये भी पढ़ें-