रायपुर. अरुण साव के बयान पर सीएम बघेल ने जमकर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा, बीजेपी जो कह रही है किसान सुन रहे हैं. यह घोषणा किसान के डिमांड पर की गई है. भेंट मुलाकात कार्यक्रम में रायगढ़, महासमुंद, चांपा जांजगीर, कवर्धा राजनांदगांव, बालोद सब जगह किसानों की यह डिमांड थी कि, 20 क्विंटल धान खरीदा जाए. भारतीय जनता पार्टी किसान विरोधी है. किसानों के जेब में पैसा जाए उसे रेवड़ी कहते हैं. इसी कारण से यह लोग विरोध कर रहे हैं और इनको जनता सबक सिखाएगी.

बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. अरुण साव ने आड़े हाथ लेते हुए कहा था, सरकार की ताजा घोषणा किसानों के साथ एक और छलावा है. उन्होंने यह भी कहा था कि, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने पूरे छत्तीसगढ़ में घूम-घूमकर यह कहा था कि, वह धान खरीदी की लिमिट को खत्म कर देंगे और अगर कांग्रेस मानती है कि, प्रति एकड़ धान की उत्पादकता 20 क्विंटल है तो यह बताएं की किसानों को 40,625 करोड़ का बकाया भुगतान कब करेगी?