ज्योतिष शास्त्र में ऐसा भी कहा जाता है कि इंसान के बालों से उसके गुणों का भी पता लगाया जा सकता है. हम सभी में 3 गुण पाए जाते हैं तम, सत्व व रज, जैसे किसी व्यक्ति के बाल जितने लंबे होंगे उतनी ही तेजी से वे शिक्षा एवं ऊर्जा ग्रहण कर सकते हैं. हम सभी ने पौराणिक कथाओं में पढ़ा है कि जब कोई व्यक्ति गुरुकुल में पढ़ाई करने जाता था, तो उनकी चोटी रखवा दी जाती थी, ताकि वे इन गुणों को ग्रहण कर सकें और व्यक्तित्व सहीं रहे.

किस तरह के बाल का होता है कैसा स्वभाव

ऐसा माना जाता रहा है कि इंसान का स्वभाव इंसान के व्यक्तित्व का आईना होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके बाल भी आपके व्यक्तित्व को दर्शाते हैं. जब बात व्यक्तित्व निखारने की हो तो बालों की चर्चा भी होती है. बाल हमारे व्यक्तित्व का अहम हिस्सा है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि किसी व्यक्ति के बालों को देखकर उसके व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां बात ने’यूरल बालों की हो रही है. Read More – Honeymoon Couple के लिए इंडिया में ये है Best Destination, पार्टनर के साथ जरूर करें एक्सप्लोर …

  • यदि आपके बाल पतले हैं तो आप उत्तम स्वभाव के व्यक्ति हैं. पतले बाल आपके उदार, प्रेमी और संवेदनशील होने के साथ-साथ बेहतर हृदय के व्यक्ति होने का भी संकेत देता है. यदि आपके बाल मोटे हैं तो ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि आपको कभी धन-संपत्ति की कमी नहीं होगी. Read more – Navratri 2023 : देवी के इन 9 बीज मंत्रों का जाप करते हुए करें मां दुर्गा से प्रार्थना, पूरे होंगे सारे काम …
  • इसके अलावा यदि आपके बाल हमेशा काले रहते हैं तो इसका मतलब है कि आपको कभी कोई गंभीर बीमारी ना हुई है और ना आगे चलकर होगी. ऐसे लोग कर्मठ और भरोसा करने वाले होते हैं.
  • इसके अलावा सीधे बाल वाले व्यक्तियों के बारे में कहा जाता है कि वह सरल स्वभाव के लोग होते हैं.
  • चिपके बाल वाले लोगों को अधिक बोलने वाले लोगों में शामिल किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि ऐसे लोगों की अधिक और अनावश्यक बोलने की आदत के कारण इनका अक्सर ही दूसरे लोगों से विवाद होता रहता है.