जशपुर. जिले में शिक्षा विभाग के कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. एसडीएम बगीचा आरपी चौहान प्राथमिक शाला झिक्की में निरीक्षण पर निकले. इस दौरान दोनों अनुपस्थित मिले. जिसके बाद BEO ने दोनों को शो कॉज नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

जानकरी के अनुसार, बगीचा एसडीएम आरपी चौहान ने आज प्राथमिक शाला झिक्की का औचक निरीक्षण किया था. यहां प्रधान पाठक नीलिमा मिंज और सहायक शिक्षक शिल्पी गुप्ता शाला अध्यापन समय में अनुपस्थित मिले. एसडीएम को इन शिक्षकों के कार्य के प्रति घोर लापरवाही के संबंध में शिक्षा अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है. बगीचा विकास खंड के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों की अव्यवस्था पर ध्यान नहीं दिऐ जाने से यहां के अभिभावकों ने एसडीएम को लिखित में भी शिकायत की थी. इस पर एसडीएम द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-