इंदौर/दतिया/पन्ना। मध्य प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार इसकी तस्करी का मामला सामने आ रहा है। आज फिर इंदौर, दतिया और पन्ना जिले में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब और नशे का सामान जब्त किया है।
इंदौर में खपाई जा रही उज्जैन की शराब
हेमंत शर्मा,इंदौर। उज्जैन जिले से अभी भी अवैध शराब को इंदौर में खपाया जा रहा है। उसी के चलते आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 लाख से ज्यादा किमत की शराब जब्त की है। ये कार्रवाई सांवेर तहसील में की गई है। यहां आबाकारी विभाग ने सोभान सिंह राजपूत के घर पर दबिश देकर देशी शराब बरामद की है। अधिकारियों के मुकाबिक इस शराब का निर्माण उज्जैन में किया गया था और इंदौर में इसे खपाया जाना था। लेकिन सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने मौके पर पहुंचकर अवैध शराब को बरामद किया है। हालांकि, गौर करने वाली बात है, कि उज्जैन में अभी भी अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। जबकि साल भर पहले जहरीली शराब की वजह से कई मजदूरों की जान चली गई थी। जिसके बाद अवैध शराब निर्माताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की गई थी। फिलहाल, आबाकारी विभाग लगातार अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
पन्ना में 1 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त
नीलम शर्मा,पन्ना। इधर पन्ना जिले के अमानगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब पकड़ी गई है। यहां एक आई -20 कार में एक लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब के साथ 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दतिया में स्मैक तस्कर गिरफ्तार
रवि रायकवार, दतिया। जिले में भी नशे के सौदागरों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मैहर के पास से 200 ग्राम स्मैक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जब्त स्मैक की बाजार कीमत 20 लाख बताई जा रही है। डिरौली पार पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक