हर बार जब भी फोन से कोई नई वीडियो शूट करनी हो या HD फोटोज लेनी हों, अगर iPhone में स्पेस नहीं तो आपको निराशा का सामना करना पड़ता है. Storage Running Out का पॉपअप मूड डाउन करने के लिए काफी है. ज्यादातर आईफोन यूजर्स की यही शिकायत होती है कि उनके फोन में स्पेस की दिक्कत है. खासकर 128GB iPhone के साथ तो लगता है आधे स्टोरेज स्पेस का उपयोग हम पहले ही कर चुके हैं. ऐसे में क्या किया जाए कि आपको भी iPhone में Full Space मिले. अगर आपको भी अपने iPhone में स्पेस की दिकक्त आ रही है तो आप सही जगह पर आए हैं. यहां कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में जानें जो आपके फोन की Storage को खाली कर फुल स्पेस बना देंगी.
whatsapp storage करें क्लिन
सबसे पहले जानते हैं कि आईफोन में वॉट्सऐप स्टोरेज कम करने का क्या तरीका है. अपने आईफोन पर, वॉट्सऐप ऐप ओपन कर लें. फिर “सेटिंग्स” टैब पर जाएं. अब “डेटा एंड स्टोरेज यूसेज” ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करने के बाद, अब नीचे स्वाइप करें और “storage usage” ऑप्शन पर टैप करें. अब आपको शेप के आधार पर sorted सभी वॉट्सऐप कन्वर्सेशन की एक लिस्ट दिखाई देगी. स्क्रीन के नीचे से, “मैनेज” बटन पर टैप करें. इसके बाद आप उन मीडिया फाइल्स को सेलेक्ट करें जिसे आप हटाना चाहते हैं. वहां आप क्लिन बटन पर टैप कर उसे रिमूव कर सकते हैं.
बिना काम के Apps को हटाएं
अपनी सभी ऐप्स को देखें अब इनमें से उन ऐप्स को बाहर का रास्ता दिखा दें, जिन्हें आप अब इस्तेमाल नहीं करते हैं या जो ऐप्स अब आपके काम की नहीं हैं. अगर आप किसी ऐप को डिलीट नहीं करना चाहते हैं, तो आप इसे ऑफ़लोड कर सकते हैं. इससे एप आपके आईफोन से हट जाएगा, लेकिन ऐप से संबंधित डेटा और डॉक्यूमेंट रहेंगे. आप किसी भी समय ऐप को फिर से डाउनलोड भी कर सकते हैं.
क्लाउड का करें इस्तेमाल
इसके अलावा आप क्लाउड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि क्लाउड की कुछ सेवाएं मुफ्त हैं या बहुत कम पैसे खर्च होते हैं. उदाहरण के लिए, आप अपनी सभी इमेज को हाई क्वॉलिटी में निःशुल्क अपलोड करने के लिए गूगल फ़ोटो का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, Google ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स जैसी सेवाएं आपकी सभी फाइल का बैकअप लेना बेहद आसान बनाती हैं.
iPhone स्टोरेज से डाटा को पर्मानेंटली कैसे मिटाएं ?
अपना आईफोन ओपन कीजिए और सेटिंग्स पर जाएं. अब जनरल सेक्शन में जाएं और उस ऑप्शन पर टैप करें जिसमें लिखा है, ‘ट्रांसफर या रीसेट आईफोन’. ‘इरेज ऑल कंटेंट एंड सेटिंग्स’ का चयन करें और आपके द्वारा सेट किया गया पासकोड टाइप करें. आपकी कंफर्मेशन के लिए स्क्रीन पर एक वार्निंग मैसेज बॉक्स प्राप्त होगा. अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड दर्ज कीजिए और फिर डिवाइस से सभी कंटेंट मिटाने को कंफर्म कीजिए. अब यह पूरा हो गया है. आपका डाटा iPhone से पर्मानेंटली हटा दिया जाएगा और यह नए जैसा ही लगेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक