हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले में दो अलग-अलग जगहों पर भीषण आग लग गई। शहर के उज्जैन रोड पर प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने से भगदड़ मच गई। इधर राऊ के पपाया ट्री होटल (Papaya Tree Hotel) में आग लगने से कई लोग फंस गए। जिन्हें क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इंदौर उज्जैन रोड पर स्थित सांवेर रोड प्लास्टिक के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पास में स्थित एक फैक्ट्री भी इसकी चपेट में आ गई। आगजनी की सूचना पर दमकल और बाणगंगा पुलिस मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया गया। वहीं आग लगने से कई किलोमीटर दूर से आसमान में काले धुंए का गुब्बारे दिखाई दे रहे थे। हालांकि आगजनी से कितने का नुकसान हुआ है। इसका पता नहीं लग पाया है।
बहुमंजिला पपाया ट्री होटल में लगी आग
इंदौर की राउ क्षेत्र स्थित बहुमंजिला पपाया होटल में बुधवार सुबह भीषण आग लगी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। होटल में आग धीरे-धीरे लगभग सभी फ्लोर तक पहुंच गई। पहले तो कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। बाद में फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद सीढ़ियों की मदद से होटल में रुके हुए लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया।
आग से फैला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। दमकल की कई गाड़ियां और नगर निगम के पानी के टैंकर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया हैं। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। फिलहाल फायर की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक